कलाकार के साथ उसके परिवार के संघर्ष को भी देखे
कलाकार के साथ उसके परिवार के संघर्ष को भी देखे - असफलता जितनी जल्दी मिले कलाकार उतनी जल्दी सत्य से सामना करता है - भाऊ कदम के ’कदम’आज भी जमीं पर (अनुराग तागड़े) इंदौर। कलाकार अलग माटी के बने होते है और ख्यात अभिनेता और बेहतरीन इंसान भाऊ कदम बिल्कुल अलहदा व्यक्तित्व के धनी है। सानंद फुलोरा के अंतर्गत सुवर्ण मराठी कार्यक्रम में प्रस्तुति देने शहर आए भाऊ कदम जिंदगी की सच्चाई को बेहद करीब से जानते है इस कारण वे सिटी भास्कर से विशेष साक्षात्कार के दौरान यह जरुर कहते है कि सफलता अपने साथ जिम्मेदारी लाती है और मुझे इस बात का एहसास है। आज भी परिवार की खातिर अभिनय छोड़ नौकरी करने की इच्छाशक्ति रखने वाले इस कलाकार पर स्टारडम बिल्कुल भी हावी नहीं है और सही मायने में उनके कदम आज भी जमीं पर ही है। भाऊ कदम ने विभिन्न मुद्दो पर बात की: टाइमिंग और इम्प्रोवाईजेशन में ध्यान रखना बेहद जरुरी: भाऊ कदम ने कई मराठी फिल्मों और धारावाहिको में काम किया है और वर्तमान में जी मराठी के प्रसिद्ध शो चला हवा येऊ द्या में प्रमुख भूमिका निभा रहे है। भाऊ कदम के अभिनय अलग है और कॉमेडी में टाईमिंग और इम्प्रवोवा...