संदेश

raj thakre maharashtra लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वेक अप राज...

राज ठाकरे अब तो जाग जाओं...संकीर्ण विचारधारा वाले इस नेता ने उत्तर भारतीयों के खिलाफ खूब विष वमन किया है और अब भी जारी है। फिल्म वेक अप सिड में बाम्बे को मुम्बई करवाने के लिए उसने फिल्म के निर्माता करण जौहर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दरअसल राज ठाकरे की राजनैतिक मजबुरी कहे या भड़ास उसे उत्तर भारतीयों के प्रति दुर्भावना रखना ही पडेगी तभी तो राज ठाकरे की दुकान चलेगी। आखिर भाषा और प्रांत को लेकर इतना झगड़ा वे क्यों मचा रहे है और आखिर इसका फायदा उन्हें क्या मिलेगा? उत्तर भारतीयों को गाली देने में राज को खुब मजा आता है और वे अक्सर इस प्रकार की हरकते करते रहते है पर फिल्मवालों के साथ करने का मजा उन्हें जरा ज्यादा ही आता है क्योंकि इस कारण मीडिया ध्यान खुब जाता है और उनकी पार्टी को तथाकथित लोकप्रियता भी मिल जाती है। पर अब राज ठाकरे को जगाने का समय आ गया है उन्होंने वेक अप सिड फिल्म को लेकर आपत्ती दर्ज की थी पर असल में अब वेक अप राज कहने का समय आ गया है। राज ठाकरे जिस संकीर्ण मानकिता के साथ राजनीति कर रहे है वह लंबे समय तक नहीं चल सकती। आज लोग इतने समझदार तो हो ही गए है कि गुंडागर्दी की राज...