सभी से प्रभावित होता बॉलीवुड!
बॉलीवुड में यह बात अकसर कही जाती है कि फलां फिल्म हॉलीवुड की फलां फिल्म से प्रभावित है। कई फिल्में तो सीन दर सीन वैसी की वैसी कॉपी की गई होती है। इसके अलावा कई फिल्मों में एक्शन दृश्यों को भी जस का तस लिया जाता है, केवल बॉलीवुड में संगीत का पक्ष ही ऐसा है जो ओरीजनल होता है (आजकल वह भी नहीं रहा)। वास्तव में किसी से प्रभावित होना एक अलग बात है, कॉपी करना अलग। बॉलीवुड में प्रभावित होकर की जाती है, जिससे दर्शकों को बात समझ भी न आए और फिल्म निर्माता का काम भी बन जाए। प्रभावित होने की यह क्षमता इतनी ज्यादा है कि वह किसी से कभी भी प्रभावित हो सकता है। हॉलीवुड से प्रभावित होना तो अब ओल्ड फैशन है। कई फिल्म निर्माता अब स्पेनी, इतावाली और यहाँ तक इजराइल व अन्य देशों की फिल्मों से भी प्रभावित हो जाते है। इनकी देखा-देखी म्यूजिक डायरेक्टर भी कहाँ पीछे रहने वाले थे ... उन्होंने भी विदेशी बीट्स को पंजाबी बीट्स में बदलना शुरू कर दिया और ऐसी फिल्मों का संगीत हिट भी हो रहा है। भारतीय फिल्मकारों का प्रभावित होने का यह दौर जारी है। प्रभावित होना दस बीस साल पुरानी परंपरा नहीं, बल्कि उससे पहले से ऐसा हो...