संदेश

बलात्कार इंसान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हैवान भी परेशान

इन दिनों हैवान भी काफी परेशान है कारण साफ है इंसान ने उसकी जगह लेने के लिए काफी तेजी से कदम बढ़ा लिए है। निकट भविष्य में इंसान पूर्ण रुप से हैवान बन जाएगा वैसे कुछ घटनाएँ जो मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है उससे साफ जाहिर है कि इंसान हैवान बन चुका है। बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है । बलात्कार पीडिता अब खुलकर सामने भी आने लगी है और पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाने में वे हिचक नहीं रही है। दरअसल बलात्कार के मामलो में दोनों पक्षों की ओर से देखा जाए तो गत कुछ वर्षों में ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें झुठे आरोप भी लगे है। ऐसे मामले काफी कम है परंतु किसी पिता द्वारा बेटी के साथ बलात्कार करने की बात सुनते ही अजीब से कपकपी छूटने लगती है कि आखिर इंसान इतनी घिनौनी हरकत कैसे कर सकता है। वैसे बलात्कार बलात्कार होता है चाहे जिसके साथ हो और यह किसी भी समाज पर धब्बा है। विदेशो की बात करे तब यह तथ्य सामने आता है कि वहाँ पर समाज में काफी खुलापन है पर खुलेपन का मतलब यह तो नहीं कि पिता अपनी बेटी के साथ ही सहवास करे। कितनी गंदी ,कलुषित और सड़ी हुई मानसिकता है यह। बावजुद इसके कितनी ही इस प्रकार क...