संदेश

आतंक आतंकवाद लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ये हैं भारत में आतंक के रास्ते ...

ये हैं भारत में आतंक के रास्ते ... (अनुराग तागड़े) देश में अब तक आतंकवादी रे , सड़क व हवाई मार्ग का योगकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देते थे। परंतु मुंबई की घटना ने यह साबित कर दिया है कि अब विशा समु के माध्यम से भी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे सकते है। जानते हैं आतंकवाद के उन रास्तोंे को जहाँ से ये दहशतगर्द घुसते हैं। इससे आतंकवाद की भयावहता का अंदाज गाया जा सकता है। आतंकवादियों द्वारा अब केव कश्मीर से व पुराने रास्तों जैसे राजस्थान और गुजरात से भारत में वेश नहीं करते,े बल्कि वे मुख रुप से बांग् ादेश व नेपा के रास्ते भारत में आने गे है। मुंबई की घटना के बाद से यह भी तय हो गया है कि देश की ज सीमा भी अब सुरक्षित नहीं रही है।तथ्य- देश के 232 जि े आतंकवाद से भावित है।यहँा से पाते है वेशजम्मू कश्मीर :यहँॅा पर ीनगर, कूपवारा, अनंतनाग, उधमपुर, डोडा,जम्मू व कठुआ क्षेत्र आतंकवाद से भावित है। पाकिस्तान से आने वा े आतंकवादी मुख्य रुप से पाकिस्तान के कब्जे वा े कश्मीर के र्स्कादू से भारत में आते है। खासतौर पर गर्मी के दिनों में जब बर्फ पिघ जाती है तब पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की आड़ में ...